सफल व्यक्ति के विचार

सफलता या असफलता अधिकतर हमारे प्रयासों पर निर्भर करती हैं। यदि हम लगातार प्रयास करते है,तो सफलता अवश्य मिलती है। जब हम अपना कर्त्तव्य करते हैं तो कभी विफल नहीं होते , विफल जब होते हैं जब हम उसकी उपेक्षा करते हैं। तुम्हारी महात्वाकांक्षी , किसी भी काम से अधिक प्राप्त करने की न हो ,बल्कि यह हो कि उस काम में तुम कितना योगदान कर सकते हों। मैं जिन बातों को जितना अधिक और जितना गहरा चिंतन करता हूं, वे मेरे लिए उतनी ही उत्साह पूर्ण होती हैं। जो व्यक्ति प्रक्रति के सौंदर्य से प्रभावित नहीं होता , वह जीवन के आधे सुख खो चुका होता है। इंसान बोलना तो एक वर्ष में ही सीख जाता है पर चुप रहना सीखने में पूरा जीवन चला जाता है। खुद का माइनस पॉइंट जानना ही जिंदगी का सबसे बड़ा प्लस प्वाइंट है। अकेले चलना सीख लो जरूरी नहीं जो आज तुम्हारे साथ है वह कल भी तुम्हारे साथ रहे। मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूं क्योंकि जो अच्छे होंगे वह साथ देंगे और जो बुरे होंगे वह सबक देंगे। जिंदगी में बड़ी जीत हासिल करना है तो...