Ham kis liye jite hai , so for DREAM ,"सपने"

 नमस्कार दोस्तों हम अक्सर यह परेशान रहते हैं कि हम सक्सेस क्यों नहीं हो रहे सफल क्यों नहीं हो रहे हैं तो आज मैं आप लोगों को सफल होने के, खुश रहने के तरीके नए अनुभव बताना चाहूंगा मैं आपका अमूल्य  समय लिए बिना मैं आपको अपना अनुभव बताना चाहूंगा और वह है सपना DREAM
तो दोस्तों हम सब ने सुना है होगा कि
 सपने वह सच नहीं होते जो सोते हुए देखे जाए सपने वह सच होते हैं  जिनके लिए हम सोना छोड़ देते हैं। हां तो यह बात बिल्कुल सही है कि यदि हम सफल होना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले अपने अंदर की कमियों को पहचानना होगा और यह कमियां हमें कैसे मिलेंगे हमारे अंदर यह सवाल उठता है तो यह कमियों को  पहचानने के लिए हमें  सबसे पहले अपने अंदर एक विश्वास लाना होगा और एक लक्ष्य  बनाना  चाहिए अब हमारे अंदर सवाल आता कि लक्ष्य हम बनाएं कैसे किस चीज को अपना लक्ष्य बनाएं। हमारे सपने ही हमारा लक्ष्य होते हैं। हमारी ख्वाहिशों से बनता है इसे कहते हैं हम   सपना  dream
 हां तो दोस्तों हम सब का एक सपना होता है कि हमारे पास एक अच्छा जॉब हो एक अच्छी कार हो एक  अच्छा घर हो हां तो दोस्तों यह सपने हमारे तभी पूरे होंगे जब हम अपने अंदर से सबसे पहले आलस को निकाल देंगे आलस, हमारे जीवन में उस बाधा की तरह है जो ठीक किसी नदी में डैम  की तरह  जो आगे हमें नहीं बढ़ने देता और साथ ही हमें अपने कार्यप्रणाली में सुधार लाना होगा हम अपने जीवन की उन समस्त   कार्य की to do list बनाना चाहिए  जो कार्य सबसे महत्वपूर्ण हो उसे सबसे पहले करना चाहिए और ठीक उस लिस्ट में दूसरा स्थान को उस कार्य को देना चाहिए जो ठीक उसके बाद महत्वपूर्ण लगे और इस तरह से हमें अपने किसी भी कार्य को किसी भी तरह का चाहे वह छोटा हो या बड़ा हो उसे कल पर नहीं छोड़ना चाहिए और यदि आप ऐसा करते हैं तो अवश्य ही आपके सपने आप के उम्मीदें शीघ्र पूरी होंगी आप अपने को साकार होता देखेंगे और हां अगर आपने कोई सपना देख लिया है DREAM है आपका कोई आपने कोई उद्देश्य और लक्ष्य बना ही लिया है तो आपको उस लक्ष्य को दृढ़ विश्वास के साथ उस पर लगे  रहना है क्योंकि सफलता निश्चित है ।अगर हमारा आत्मविश्वास प्रबल है तो हमारी सफलता निश्चित है तो दोस्तों इस जीवन में अपने सपने को पूरा करने के लिए बहुत सी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है तो दोस्तों यह मुश्किलें हमारे जीवन में मात्र एक क्षणिक रुकावटें होती हैं तो हमें इन से घबराना नहीं है हमें तो सिर्फ लक्ष्य की ओर ध्यान देना है अपने सपने की ओर ध्यान देना है और इसके साथ हमें अपने माता पिता से अपनी हर एक छोटी बड़ी समस्याओं को बताना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन में सबसे पहले हमारे माता-पिता ही वह गुरु है जो हमारी समस्त परेशानियों का निवारण जानते हैं तो दोस्तों सबसे पहले हमारे एक उद्देश्य होना चाहिए हमारा एक लक्ष्य होना चाहिए और हमारा जब लक्ष्य होगा एक सपना होगा तभी हम अपने जीवन को साकार कर पाएंगे खुश रख पाएंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सफल व्यक्ति के विचार

ऑनलाइन समग्र आईडी मे नाम कैसे सुधारे आधार कार्ड से how to change name in samgra by aadhaar number, how to update samgra I'd online समग्र आईडी कैसे सुधारें How to edit Samgra id

How to check pan card status पैन कार्ड बन गया है कैसे चेक करें