Secret lock, secret wallet without any app,Kisi bhi photo video Ko hide kaise kare how to hide photo

 नमस्कार दोस्तों  हम सभी के मोबाइल में फोटो वीडियो या कहें तो कुछ ऐसी पर्सनल चीजें या personal information data होती हैं जो हम किसी दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति के साथ शेयर नहीं करना चाहते हैं। तब हम ऐसी स्थिति में हम Play Store या वेबसाइट में सर्च करते रहते हैं की  हाइड कैसे करें,और काफी  समय खराब करने के बाद कोई एक अच्छा सा तरीका मिलता है, और  इसके लिए भी हमें Play Store से एक नया ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा जाता है, लेकिन दोस्तों ऐसा करने से हमारे फोन की रैम और रोम दोनों बढ़ जाती है जिसे हमारे मोबाइल फोन का performance slow हो जाता है। या कहें तो धीरे चलने लगता है, दोस्तों मैं आज आपको एक नई ट्रिक बताना चाहूंगा जिसमें आपको ना कोई ऐप डाउनलोड करना है, ना ही कोई एप्लीकेशन और ना ही कोई अपना समय बर्बाद करना है, यह चीजें आपके फोन में ही उपलब्ध होती हैं और हमें पता नहीं होती है  तो बस हमें करना क्या है
Step 1 .  सबसे पहले हमें अपने फोन के File maneger मैं जाना है और साइड में बने बॉक्स पर टच करना है जिससे ऑप्शन आता है create a folder और हमें वहां एक फोल्डर सेट करना है folder कैसे creat करना है मैं आपको नीचे बता रहा हूं।

हां तो दोस्तों जो भी आप फोल्डर का नाम दे रहे है उसके नाम के पहले डॉट लगाना है
Example-  .mgyanmala
और क्रिएट कर लेना है तो आप देखेंगे कि आपका यह फोल्डर आपके फाइल मैनेजर पर show नहीं कर रहा है
Step 2. बस अब आपको करना क्या है, आपको अपने फाइल मैनेजर के साइड में बने हुए box (=) पर क्लिक करना है और वहां पर show hidden files का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करना जिससे जो हिडन फाइल हैं, show करने लगेंगी
 और आपको अपने फोल्डर पर जाना है और जिस भी audio video या photo को आप हाइड करना चाहते हैं उसे आप अपने पुराने फोल्डर से cut  करके अपने डॉट हाइड( .mgyan mgya ) फोल्डर पर past कर सकते हैं फोल्डर का नाम कुछ भी दे सकते हैं।
Step 3. और पुनः आपको साइड में बने बॉक्स (=)पर क्लिक करके hide hidden file करना है

और आप को बाहर आकर चेक करना है कि अब आपके गैलरी में gaillry ना ही आपके videos, mx प्लेयर ,वीडियो प्लेयर में hide की हुई चीजें show नहीं करेगी।
Main ummid Karta Hoon dosto aap ko tric pasand aai hogi
Thank you

Comments

Popular posts from this blog

सफल व्यक्ति के विचार

ऑनलाइन समग्र आईडी मे नाम कैसे सुधारे आधार कार्ड से how to change name in samgra by aadhaar number, how to update samgra I'd online समग्र आईडी कैसे सुधारें How to edit Samgra id

How to check pan card status पैन कार्ड बन गया है कैसे चेक करें