Kaise jaane ki aadhaar number se mobile number link hai ,how to know adhar card link with mobile number

Hello friends नमस्कार हमारे पिछले पोस्ट पर यह जाना कि android mobile के द्वारा आधार कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाना है तो इसी कड़ी में आपके सामने आधार कार्ड से जुड़ी हुई एक नई जानकारी लेकर आया हूं, इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है , how to know movilm number link with aadhaar  आज आधार नंबर में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरूरी हो चुका है आधार कार्ड download करने से लेकर आधार कार्ड ओटीपी के द्वारा बैंक अकाउंट ट्रांजैक्शन से लेकर ऑनलाइन फॉर्म ऑनलाइन योजना से जुड़े कई तरह के कार्यों के लिए आधार कार्ड ओटीपी की जरूरत होती है और ओटीपी हमें तब प्राप्त होगा जब हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होगा, तो इसके लिए हमें यह मालूम होना चाहिए कि हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं तो इसे जानने के लिए मैं इस पोस्ट पर आपको बताऊंगा कि कैसे जाने कि हमारा मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है friend  steps पर आते हैं जिसके द्वारा हमें पता चलेगा कि हमारा मोबाइल नंबर आधार से लिंक है या नहीं how to know aadhaar Like with mobile no.

सबसे पहले दोस्तों हमें आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए हम सर्च इंजन के सर्च बार में uidai.gov.in टाइप करेंगे या तो फिर आप यहां पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हैं
https://uidai.gov.in
 वेबसाइट में जाने के बाद कुछ इस तरह से वेबसाइट खुलेगी जो आधार कार्ड की वेबसाइट का होम पेज आपके सामने दिखेगा होमपेज में आप देखेंगे कि साइड में आधार सर्विस aadhaar service लिखा हुआ दिखाई देगा, जिसमें Verify Email/Mobile Number का ऑप्शन दिख रहा होगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है,



यहां पर क्लिक करके ओपन करेंगे ओपन करने के बाद हमें कुछ इस तरह से पेज खुलेगा

 जहां पर आधार नंबर ईमेल आईडी यदि है ,मोबाइल नंबर mobile number अपना डाल कर इमेज में दिख रहा कैप्चा कोड captcha code को भरेंगे भरने के पश्चात एक बार चेक कर लेंगे कि हमने सारी जानकारी सही भरी है कहीं कोई त्रुटि तो नहीं है क्योंकि यदि आधार नंबर गलत होगा या फिर हमारा मोबाइल नंबर गलत होगा तो हम वेरीफाई नहीं कर पाएंगे कि हमारे आधार नंबर से ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर लिंक है या नहीं चेक करने के पश्चात सबमिट पर हम क्लिक करेंगे सबमिट में क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा

 जहां पर ओटीपी का ऑप्शन आ जाएगा सबमिट में क्लिक करने के बाद एंटर ओटीपी का साइड में बॉक्स आ जाएगा  जहां पर हमें अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त हुए ओटीपी को इंटर करना होगा आप कॉपी करके पेस्ट भी कर सकते हैं इसके पश्चात नीचे वेरीफाई ओटीपी का ऑप्शन कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा होगा जहां पर आपको इंटर करना है

जैसे आप इंटर करते हैं तो यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होगा तो आपके सामने स्क्रीन पर  congratulations (mobile number) match the record जिससे कंफर्म हो जाएगा कि हमारा मोबाइल नंबर आधार लिंक है

 तो दोस्तों आशा करता हूं कि आपको जानकारी पसंद आएगी और आगे भी हमारे  साथ बने रहिए हम आपके लिए एक नई जानकारी उन्हें लेकर अतिशीघ्र आएंगे। 

Comments

Post a Comment

Please comment if you like post

Popular posts from this blog

सफल व्यक्ति के विचार

ऑनलाइन समग्र आईडी मे नाम कैसे सुधारे आधार कार्ड से how to change name in samgra by aadhaar number, how to update samgra I'd online समग्र आईडी कैसे सुधारें How to edit Samgra id

How to check pan card status पैन कार्ड बन गया है कैसे चेक करें