ऑनलाइन समग्र आईडी मे नाम कैसे सुधारे आधार कार्ड से how to change name in samgra by aadhaar number, how to update samgra I'd online समग्र आईडी कैसे सुधारें How to edit Samgra id

www.mgyanm.blogspot.com


Hello friends नमस्कार आज मैं आपके लिए समग्र आईडी samgra Id से जुड़ी कुछ जानकारी लेकर आया हूं ,और जानकारी देने से पहले मैं बता दूं कि समग्र आईडी एक प्रकार से आधार कार्ड हैं जो हर एक जगह लिंक हो चुकी है स्कॉलरशिप का फॉर्म हो या फिर असंगठित मजदूर का या  फिर  मजदूरी कार्ड हो । यहां तक कि स्कूल में एडमिशन लेना है, या फिर बच्चे को एडमिशन दिलाना है तो सबसे पहले आप से समग्र आईडी पूछी जाती है कि क्या समग्र आईडी नंबर है बच्चे का, कॉलेज में एडमिशन लेना हो तो हमें समग्र आईडी की विशेष जरूरत पड़ती है। कभी कभी तो हमें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है कि हमारा एडमिशन रुक जाता है स्कॉलरशिप का आवेदन नहीं भरा जाता ,क्योंकि हमारे पास समग्र आईडी तो होती है लेकिन वह हमारे कक्षा दसवीं की मार्कशीट के अनुसार मिलान नहीं करती जब हम ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो आवेदन हमारे द्वारा दी गई जानकारी को एक्सेस नहीं करता जिससे हमारा आवेदन रुक जाता है ऐसा क्यों होता है क्योंकि हमारी समग्र आईडी में नाम जन्म तिथि या लिंग हमारे मूल दस्तावेज अर्थात कक्षा दसवीं की मार्कशीट से या फिर आधार कार्ड से मिलान नहीं करता जिससे हमें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है साथ ही आपको बता दें कि समग्र आईडी मध्य प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई है समग्र आईडी के द्वारा हम राशन कार्ड से जुड़ी समस्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।समग्र आईडी के द्वारा स्कूल या कॉलेज मैं मिलने वाली समस्त स्कॉलरशिप राशि की जानकारी केवल मात्र समग्र आई डी नंबर डालकर ली जा सकती है। इसके साथ ही हम परिवार के समस्त सदस्यों की जानकारी हम एक समग्र आईडी नंबर डालकर पता कर सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि समग्र आई डी नंबर 9 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है तथा आपका परिवार आईडी 8 अंकों का यूनिक नंबर होता है तो आज मैं आपको समग्र आईडी में नाम जन्मतिथि लिग सुधारने की बहुत ही सरल व कामगार trick बताता हूं samgra id में किसी भी तरह का परिवर्तन कराना है ।तो हमें शहरी क्षेत्र में नगर निगम एवं ग्राम पंचायत में सचिव तथा जनपद पंचायत के द्वारा सुधारा जा सकता है परंतु कभी कभी इन कर्मचारियों द्वारा समय पर कार्य नहीं किया जाता या फिर दोबारा आने के लिए कह देते हैं और हम परेशान होते रहते हैं तो बस अब आपको परेशान नहीं होना है अब आपको कुछ इन steps को ध्यान से पढ़ना है और इन steps के द्वारा आप अपने समग्र आईडी पर 24 घंटे के अंदर बदलाव कर पाएंगे जैसी आपकी chenge request complete हो जाती है तो आपकी रिक्वेस्ट से 24 घंटे के अंदर आईडी में परिवर्तन हो जाएगा इसके लिए सबसे पहले जिस व्यक्ति के समग्र आईडी में बदलाव करना है उस व्यक्ति का आधार कार्ड होना अनिवार्य है और साथ ही आधार कार्ड मोबाइल नंबर के साथ लिंक होना भी अनिवार्य है या फिर आपके पास फिंगर स्कैनर या बायोमैट्रिक होनी चाहिए यदि आपका मोबाइल आधार से लिंक है तो आपको बायोमेट्रिक की जरूरत नहीं होगी आप ओटीपी के द्वारा आप काम कर सकते हैं आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है या नहीं यह जानने के लिए इस लिंक के द्वारा आप जान सकते हैं  कि कैसे चेक करना है 
 सबसे पहले आपको samgra I'd   के पोर्टल पर जाना होगा यहा  आपको सर्च बार पर टाइप करना होगा http://samagra.gov.in

या फिर हमारे द्वारा यहां पर जो लिख दी जा रही है इसके द्वारा भी आप डायरेक्ट वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं 
वेबसाइट के ओपन होने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा जो यह पेज समग्र पोर्टल का होम पेज है


 जहां आपको samagra प्रोफाइल को अपडेट करें लिखा हुआ दिखाई देगा एवं 8 नंबर पर आपको आधार के द्वारा अपडेट करें लिखा हुआ है जहां आपको क्लिक करके link को ओपन करेंगे जहां आपको कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा जहां आपको अपनी अर्थात जिस Samgra id को सुधारना है 9 अंको की समग्र आईडी यहां पर इंटर करेंगे तथा बगल में बने हुए बॉक्स पर कंफर्म समग्र आईडी confirm करेंगे कंफर्म समग्र आईडी करने के बाद नीचे captcha कोड दिखाई दे रहा है कैप्चा कोड को भरकर गेट डीटेल्स पर क्लिक करेंगे।

Get details  मैं क्लिक करने के बाद कुछ इस तरह से पेज दिखाई देगा जहां पर आपको अपना आधार नंबर  अर्थात जिस व्यक्ति का समग्र आईडी सुधार कर रहे हैं उनका आधार नंबर डालकर और ओटीपी या फिर तो बयोमेट्रिक मशीन उपलब्ध हो तो बायोमैट्रिक की सहायता ले सकते हैं तो को टिक करेंगे और गेट ओटीपी पर क्लिक करेंगे जिसे रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6अंको का ओटीपी आधार से आपके इनबॉक्स पर प्रदर्शित होगा जो यह पर डाल देंगे और कैप्चा कोड भरकर seed Aadhaar to samgra पर क्लिक करने के बाद आप की प्रोसेस कंपलीट हो जाती है

और आपकl samgra id 24 घंटों के अंदर आधार कार्ड की डीटेल्स के अनुसार हो जाएगा यदि आपको किसी तरह से सर्च करने में या सुधार करने में समस्या आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं

Comments

Post a Comment

Please comment if you like post

Popular posts from this blog

सफल व्यक्ति के विचार

How to check pan card status पैन कार्ड बन गया है कैसे चेक करें