How to know aadhaar Like with Bank account कैसे जाने की आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक है


नमस्कार दोस्तों आज मैं आपको बताना चाहूंगा कि हम कैसे जानेंगे कि हमारा आधार कार्ड हमारे बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं जी हां दोस्तों हमेशा हमें परेशान होना पड़ता है कि हमारा अकाउंट कहीं बंद ना हो जाए हमारे अकाउंट से आधार लिंक है या नहीं तो हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं है बस हमें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना है और घर बैठे अपने खाते से Aadhar link है या नहीं की जानकारी प्राप्त करना है इसके लिए मैं आपको बेहद शानदार और सटीक तरीका बताना चाहूंगा जो है Aadhar card से हमें पता चल जाएगा कि हमारा account number हमारे आधार कार्ड से लिंक है या नहीं इसके लिए बस हमें एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए या फिर आपके पास कंप्यूटर उपलब्ध है तो कंप्यूटर होना चाहिए हमारे पास इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है और हमारा आधार कार्ड होना जरूरी है साथ ही आधार कार्ड में हमारा मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत ही जरूरी है जिसके बगैर आप पता नहीं कर पाएंगे बस आपको करना क्या है हमें अपने मोबाइल या लैपटॉप कंप्यूटर पर search engin  से आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक नीचे दिया हुआ है आप यहां से क्लिक करके  सीधे पहुंच सकते हैंl अथवा आधार कार्ड की वेबसाइट नीचे लिखी हुई है
Click here  
https://uidai.gov.in/
 जिससे वेबसाइट पर आप को कुछ इस तरह से  पेज दिखाई देगा


 यहां बस आपको करना क्या है कि आपको पेज में नीचे की ओर आना है और आप देखेंगे कि नीचेcheck Aadhar to bank account linking status  लिखा हुआ दिखाई देगा जहां आपको click करना है क्लिक करने के बाद आप को कुछ इस तरह का पेज खुलता हुआ दिखाई देगा

mgyanm.blogspot.com
 जहां पर आपको अपना Aadhar number डाल कर दिखाया गया captcha भरकर send

mgyanm.blogspot.com
 OTP पर क्लिक कर देना जिससे 6 अंकों का ओटीपी हमारे आधार कार्ड पर registered mobile number पर इनबॉक्स पर प्रदर्शित होगा (कैसे जाने कि हमारे आधार नंबर पर हमारा मोबाइल नंबर रजिस्टर है या नहीं जानने के लिए यहां Click here करें) जहां से वह ओटीपी लेकर हमें साइड में बने हुए को OTP बॉक्स पर लिखकर नीचे login पर क्लिक कर देना लॉगइन पर क्लिक करने पर आधार नंबर जिस बैंक अकाउंट से लिंक होगा उस बैंक का नाम और आपके आधार अंकों के लास्ट के 4 अंक और किस तारीख को लिंक किया गया था वह दिखाई देगा
Mgyanm.blogspot.com

सही का mark बना हुआ होगा यह आप की प्रक्रिया पूर्ण हुई अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो आप हम सहायता करेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

सफल व्यक्ति के विचार

ऑनलाइन समग्र आईडी मे नाम कैसे सुधारे आधार कार्ड से how to change name in samgra by aadhaar number, how to update samgra I'd online समग्र आईडी कैसे सुधारें How to edit Samgra id

How to check pan card status पैन कार्ड बन गया है कैसे चेक करें