How to check pan card status पैन कार्ड बन गया है कैसे चेक करें


https://mgyanm.blogspot.com/?m=1

नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए Pan Card से जुड़ी हुई कुछ जानकारी लेकर आया हूं पैन कार्ड इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के द्वारा जारी किया जाता है इसका पूरा नाम  है ,परमानेंट अकाउंट नंबर (pranment account number) तो हां दोस्तों पैन कार्ड के बिना हम बैंक में 50,000 से अधिक की राशि डिपॉजिट या डेबिट करने के लिए बैंक के द्वारा हमसे हमारा पैन नंबर पूछा जाता है या हमें नया अकाउंट open new account खोलना है तो ,बैंक के द्वारा हमसे pan नंबर मांगा जाता है जी हां आपको बता दें की पैन कार्ड इनकम टैक्स के द्वारा जारी होता है जिसकी फीस ₹107 only जब पैन कार्ड को बनने के लिए देते हैं, तो हमें एक receipt  के रूप में दिया जाता है या फिर पावती कहते हैं, उस  पर 15 अंकों का  aknoacknowlment number दिया होता है उसके जरिए हम अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कि हमारा पैन कार्ड बन गया है या अभी पेंडिंग है हमें चेक करने की जरूरत क्यों है, क्योंकि कभी-कभी हमें अति शीघ्र से पैन कार्ड की आवश्यकता होती है और हम परेशान होते रहते हैं। अभी तक नहीं आया या अभी बना नहीं तो हां दोस्तों जब हम चेक कर लेंगे बन चुका है तो हम aknoacknowlment receipt  को जहां पर जरूरत है वहां पर लगा दे  वैलिडेट  माना जाता है चलिए अब हम सीधे उन स्टेप्स पर आते हैं जिन्हें हम फॉलो करके अपने पैन कार्ड का स्टेटस पता कर सकते हैं
इसके लिए हमारे मोबाइल फोन पर उपलब्ध सर्च इंजन पैन कार्ड की वेबसाइट को खोलने योग्य होना चाहिए । Chrome and Firefox पर आसानी से पैन कार्ड की वेबसाइट खुल जाती है तो हम अपना ब्राउज़र ओपन कर करेंगे ओपन करने के बाद  https://www.tin-nsdl.com टाइप करेंगे टाइप बार में टाइप करने के बाद हम सर्च बार पर क्लिक करके सर्च करेंगे या फिर यहां पर क्लिक करके आप डायरेक्ट वेबसाइट ओपन कर सकते हैं https://www.tin-nsdl.comसर्च करने के बाद कुछ ऐसा पॉपअप खुलता है जो कुछ इस तरह दिखाई देता है 
 इसके बाद ट्रैक पैन या टिन नंबर पर क्लिक करते हैं ,



इसके बाद हमें New Pan /chenge request पर click  करना होगा इसके बाद 15 अंकों का Knowledge ment number डालना होगा

 इसके बाद हम देखेंगे कि नीचे एक ceptcha और captcha  बॉक्स से बना हुआ है जहां पर जिस प्रकार से  लिखा हुआ है ठीक उसी प्रकार से भर देंगे और भर देने के पश्चात submit पर क्लिक कर देंगे 


   submit करने के बाद कुछ ऐसी विंडो ओपन होगी जिस पर आप का 15 अंकों का नॉलेज मेंट नंबर और यदि आपका पैन नंबर जनरेट हो गया तो आपके स्टार्टिंग के दो और अंतिम के एक शब्द दिखाई देगा इसके बाद नीचे स्टेटस लिखा हुआ होगा कि आपका किस पोस्ट कोरियर के द्वारा भेजा गया है स्पीड पोस्ट कोरियर भी दिया हुआ होगा जिससे हमारा पोस्ट कहां पर पहुंच चुका है

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे चैनल के साथ जुड़े रहिए आपको ऐसे ही नई जानकारियां उपलब्ध कराते रहेंगे और आपकी मदद करते रहेंगे

Comments

Popular posts from this blog

सफल व्यक्ति के विचार

ऑनलाइन समग्र आईडी मे नाम कैसे सुधारे आधार कार्ड से how to change name in samgra by aadhaar number, how to update samgra I'd online समग्र आईडी कैसे सुधारें How to edit Samgra id