Mobile se Aadhaar card kaise download kre मोबाइल से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें Aadhaar card download by Aadhar number
नमस्कार दोस्तों आज मैं आपके लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी लेकर आया हूं मोबाइल के द्वारा aadhaar card कैसे डाउनलोड करें जी हां आप सबको पता होगा कि आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा लागू किया गया है ,और आज आधार कार्ड हर एक स्थान हर एक फॉर्म पर यूज किया जा रहा है स्कूल कॉलेज से लेकर हमारे बैंक अकाउंट तक पूर्णता आधार का प्रयोग किया जा रहा यहां तक कि डिजिटल पेमेंट पूर्णता aadhaar system पर आधारित है । तो आइए आज मैं आपको अपने ही जी हां अपने ही android mobile के द्वारा आधार कार्ड कैसे download करना है मैं आपको बताऊंगा, तो चलिए फिर हम उन स्टेप पर आते हैं जिन्हें हमें फॉलो करना होगा सबसे पहले तो हमारे मोबाइल एंड्रॉयड फोन पर क्रोम या मोज़िला फायरफॉक्स जैसे सर्च इंजन होने चाहिए जिससे हमारी आधार कार्ड की वेबसाइट आसानी से खुल सके क्रोम,या Mozila Firefox को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=org.mozilla.firefox
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.android.chrome
https://play.google.com/store/apps/details?id=org.mozilla.firefox
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.android.chrome
तो यहां आपके पास क्रोम या मोज़िला फायरफॉक्स है तो उसे ओपन करें और उसके टाइप बार पर eaadhaar.uidai.gov.in टाइप करें या https://uidai.gov.in टाइप करें या फिर यहां पर क्लिक कर सकते हैं https://eaadhaar.uidai.gov.in यहां पर मैं मोज़िला फायरफॉक्स का यूज किया हूं आप क्रोम पर भी कर सकते हैं
टाइप करने के बाद सर्च पर क्लिक करना है इसके बाद एक विंडो खुलेगी जो कुछ इस तरह से दिखेगी
इसके बाद आपको regular aadhaar या masked aadhaar पर क्लिक करना होगा यहां पर मैंने रेगुलर आधार को click किया है,
अब यहां आपको aadhaar number या फिर vertuial id या फिर enrollment id डालकर इसके पश्चात अपना नाम इसके पश्चात अपना एरिया पिन कोड डालने के बाद कैप्चा भर कर गेट ओटीपी Request otp पर क्लिक करना है।
अब यहां आपको aadhaar number या फिर vertuial id या फिर enrollment id डालकर इसके पश्चात अपना नाम इसके पश्चात अपना एरिया पिन कोड डालने के बाद कैप्चा भर कर गेट ओटीपी Request otp पर क्लिक करना है।
यहां पर आधार नंबर का हमने प्रयोग किया है, जब भी आप आधार नंबर इनरोलमेंट आईडी तथा नाम भरे वह आधार कार्ड की मिली हुई receipt पावती या आधार कार्ड है तो उसके अनुसार ही भरें इसके पश्चात अपने एरिया का पिन कोड सहित रूप से प्रविष्ट करें और जैसे ही आप रिक्वेस्ट ओटीपी क्लिक करेंगे आपको कुछ इस तरह का I AGREE का पॉप अप खुलेगा जहां पर आपको आई एग्री पर क्लिक करना है
इसके बाद आई एग्री पर क्लिक करने के बाद आपको पुनः एक पॉप अप कन्फर्मेशन का अब खुलेगा जहां पर आप को conform क्लिक करना है
और कंफर्म क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा जो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर आएगा जो आपके इनबॉक्स पर आएगा यहां से आप 6 अंकों का ओटीपी उठाकर एंटर ओटीपी पर 6 अंकों का ओटीपी लिखेंगे , ओटीपी लिखने के बाद Download aadhaar पर क्लिक करेंगे जैसे हम डाउनलोड आधार पर क्लिक करते हैं आधार की PDF फाइल डाउनलोड हो जाती है
पीडीएफ फाइल को खोलने के लिए आपके फोन पर पीडीएफ फाइल को ओपन करने वाला सॉफ्टवेयर जैसे कि WPS,, ADOBE ACROBAT READER होना चाहिए । Adobe Acrobat reader को डाउनलोड करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।
जैसे ही आप पीडीएफ फाइल को ओपन करते हैं वह protected file रहती है, और प्रोटेक्टेड पासवर्ड आपके नाम का प्रथम चार अक्षर तथा आपका जन्म वर्ष है उदाहरण के लिए यदि आप का नाम मनीष (MANISH) है, तथा जन्म वर्ष 1997 है तो पासवर्ड होगा MANI1997
पासवर्ड इंटर करने के साथ आपकी पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी और आपका आधार कार्ड आपको सो होने लगेगा इससे आप हार्ड कॉपी print ले सकते हैं या फिर mail कर सकते हैं ऐ आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमारे चैनल के साथ जुड़े रहिए हम आपको लगातार ऐसे ही महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करते रहेंगे । यदि आधार कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है, तो आप ईमेल करके भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं या कमेंट कर सकते हैं शीघ्र ही आपका को Response दिया जाएगा
Comments
Post a Comment
Please comment if you like post